टमाटर बेचकर करोड़पति बना किसान – Farmer Became A Millionaire By Selling Tomatoes

टमाटर बेचकर करोड़पति बना किसान

आपने लॉटरी से करोड़ों जीतने की कई खबरें देखी या पढ़ी होंगी. आज हम पुणे के जुन्नार के एक किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जो कि खेत में पसीना बहाकर उगाए टमाटर की खेती से करोड़पति बन गया है |

Advertisements

पचघर पुणे और नगर जिले की सीमा पर स्थित एक छोटा सा गांव है जुन्नार. जुन्नार को ग्रीन बेल्ट के रूप में जाना जाता है. राज्य के अधिकांश बांध इसी तालुक में हैं |

इससे गांव बदल गया. इसी गांव के तुकाराम भागोजी गायकर को इस साल टमाटर की फसल की लॉटरी लगी है. हाल ही में 11 जुलाई 2023 को टमाटर की कैरट का मूल्य 2100 रुपये (20 किलो कैरट) मिला. गायकर ने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेचीं |

टमाटर बेचकर करोड़पति बना किसान
टमाटर बेचकर करोड़पति बना किसान

उनको एक ही दिन में 18 लाख रुपये मिले. पिछले दिनों में उन्हें ग्रेड के आधार पर प्रति क्रेट 1000 रुपये से 2400 रुपये तक की कीमत मिली है. इसकी वजह वह करोड़पति बन गए हैं |

Advertisements

हालांकि गायकर की तरह तालुक में 10 से 12 किसान हैं जो कि टमाटर की वजह से करोड़पति बन गए हैं. जबकि एक माह में बाजार समिति का टर्नओवर 80 करोड़ रुपये तक रहा है |

किसानों का कहना है कि इस बार टमाटर के टोकरे (20 किलोग्राम ग्राम) के लिए ऊंची कीमत 2500 रुपये यानी 125 रुपये प्रति किलोग्राम मिली है. इससे कई टमाटर उत्पादक लखपति और करोड़पति बन गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Every Amazing Golden Buzzer Audition on AGT 18 – 2023 Who is the cast for Big Brother 25? All Details about Big Brother Season 25 (BB25) – 2023 Knocked Out Team Niall’s official recap of The Voice 2023 American Idol Finalists Season 21 : 2023
Every Amazing Golden Buzzer Audition on AGT 18 – 2023 Who is the cast for Big Brother 25? All Details about Big Brother Season 25 (BB25) – 2023 Knocked Out Team Niall’s official recap of The Voice 2023 American Idol Finalists Season 21 : 2023